जानिए 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने में कितना होगा खर्चा और इस्पे क्या क्या चलेगा


आप जानते हैं कि गर्मी का मौसम लगभग शुरू हो चुका है और इस मौसम में सभी के घर में पंखे और ऐसी वगेरा लगातार चलते हैं जिससे बिजली का बिल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में बहुत से लोग सोलर पैनल लगवाने के बारे में सोचते हैं लेकिन उन्हें सोलर पैनल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती।

इसी लिए आज हम आपको बताएंगे कि घर में एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आएगा और आप एक किलोवाट के सोलर पैनल पर क्या क्या चला सकते हैं। बता दें कि आप एक किलोवाट मोनो सोलर पैनल के साथ UTL Gamma plus सोलर इन्वर्टर लगा सकते हैं, क्योकि ये Mppt टेक्नोलॉजी से बना होता है जिससे बिजली की बहुत ज्यादा बचत होती है।

मोनो पैनल लगाने का फायदा ये है कि ये पैनल कम धुप और बारिश के मौसम में भी ज्यादा ऊर्जा पैदा करता है। सबसे पहले पैनल की बात करें तो आप Loom सोलर एनर्जी कंपनी का 350 वाट और 24 वाल्ट का मोनो पैनल खरीद सकते हैं। इस पैनल की खास बात ये है कि कंपनी आपको 25 साल की वारंटी देती और एक बार लगाने के बाद आपको कोई खर्चा नहीं करना पड़ता।

यानि आपको सोलर पैनल लगाने के बाद बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाएगा और 25 साल तक आपको बिजली के बिल की कोई चिंता नहीं होगी। इस सोलर पैनल को लगाने और इसके खर्च के बारे में जानने के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें…



*Terms of Service – We do not have the copyright of this Content on this website. The copyright under to the respective owners of the videos uploaded to You tube . If you find any Content encroach your copyright or trademark, and want it to be removed or replaced by your original content, please contact us gaurav0188@gmail.com






Comments

Popular posts from this blog

Guidelines for animal husbandry infrastructure development fund | पशुपालन अवसंरचना विकास निधि के लिए दिशानिर्देश

हरी भिंडी की जगह अब खाइये लाल भिंडी, इसके फायदे जानेंगे तो खुशी से नाच उठेंगे

कलेक्टरों को जारी किये गए निर्देश: अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई फसलों को क्षति का इस तरह सर्वे कर जल्द भेजें रिपोर्ट