PM किसान सम्मान निधि: अगर नहीं मिले 6000 रुपये तो करें इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
जैसा की आप सभी जानते होंगे की केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के समय 27 मार्च को वादा किया था कि वह पीएम किसान के तहत मिलने वाली 2000 रुपये की किश्त इस योजना के पात्र किसानों को उनके खातों में भेज देगी| अब जैसा की देश मे अनलॉक चल रहा है और इस योजना की चौथी और पाँचवी क़िस्त भी सभी पात्र किसानो के खाते मे भेज दी गई हैं|
यदि आपको इस योजना का पैसा नहीं मिला है तो अब आप खुद चेक कर सकते हैं की आपको 2000 रुपये क्यों नहीं मिले| आप इसकी जाँच पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से स्टेटस चेक कर सकते हैं| इस योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानो को साल मे 6000 रुपये 3 सामान किस्तों मे मिलते हैं, यह सभी क़िस्त सीधे किसानों के बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दी जाती हैं|
अब इन्हें भी मिलेगा पीएम किसान योजना का लाभ
आपको बता दें केंद्र सरकार ने देश के सभी 14.5 करोड़ किसानों को इस स्कीम का फायदा देने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सरकार के अनुसार इतने रजिस्ट्रेशन नहीं हुए हैं| इसलिए सरकार ने एक और सुविधा की शुरुआत की हैं| केंद्र सरकार अब चाहती हैं की जिस भी बालिग व्यक्ति का नाम रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज है वो इसका अलग से फायदा लेकर अपनी खेती-किसानी को आगे बढ़ा सकते हैं|
इसका मतलब यह है कि एक ही खेती योग्य जमीन के भूलेख पत्र में अगर एक से ज्यादा व्यस्क सदस्य के नाम दर्ज हैं तो योजना के तहत हर व्यस्क सदस्य अलग से लाभ के लिए पात्र होगा| वे सभी भी नए तरिके से अपना पंजीकरण कर सकते हैं| रजिस्ट्रेशन करते वक्त उन्हें आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर भी दर्ज कराने होंगे|
योजना के पैसे कब कब भेजे जाते हैं
केंद्र सरकार इस योजना का पैसा तिन किस्तों मे भेजती है पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है|
यदि आपने भी योजना के लाभ के लिए पंजीकरण करवाया है तो यह पैसे आपके खाते मे इसी समय के अंतर्गत भेजे जाएँगे| यदि अभी तक आपके खाते मे पैसे नहीं भेजे गए हैं, तो इसकी पड़ताल आप निचे दी गई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके कर सकते हैं|
यदि नहीं मिले पैसे तो करें मंत्रालय से संपर्क
मोदी सकरार की यह योजना अब तक की सबसे बड़ी योजना है, इस योजना को लेकर सभी किसानो को कई तरह की सुविधाएँ दी गई हैं| इसी मे सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गई है आप सभी सीधे कृषि मंत्रालय से संपर्क कर सकते हैं :-
- PM-KISAN की हेल्पलाइन नंबर:- 011-24300606
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर:- 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:- 155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स:- 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है:- 0120-6025109
- ई-मेल आईडी:- pmkisan-ict@gov.in
Valuable information
ReplyDelete