पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2020 ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ, आवेदन फॉर्म




Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020 | Farmer Credit Card Scheme For Animal Loan |हरियाणा किसान क्रेडिट कार्ड योजना | Apply Online Pashu Kisan Credit Card 2020

पशु क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारम्भ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी के द्वारा राज्य के पशुपालको के लिया किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन लोगो के पास एक गाय है उन किसानो को एक गाय पर 40783 रूपये का ऋण (Loan of Rs 40783 on one cow ) राज्य सरकार द्वारा  दिया जायेगा और भैंस रखने वाले किसानो को 60249 रूपये तक का ऋण (Loans up to Rs 60249 will be given to buffalo farmers )  दिया जायेगा | इस पशु क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ हरियाणा के सभी पशुपालक उठा सकते है |

PashuKisan Credit Card Yojana 2020

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को Pashu Credit Card बनवाना होगा | इस कार्ड की सहायता से आप अपनी पशुपालन के लिए लोन ले सकते है | एक गाय पर दिया जाने वाला 40783 रूपये का ऋण प्रतिमाह 6 बराबर किश्तों 6797  में क्रेडिट  कार्ड के ज़रिये किसानो को दिया जायेगा | इस तरह 6 महीने में कुल राशि 40783 रुपये आपको  1 साल के अंतराल के अंतर्गत 4% वार्षिक ब्याज (4% annual interest) के साथ लौटानी होगी | इस Pashu Credit Card Scheme 2020 के अंतर्गत कार्ड धारक का 1 वर्ष राशि लौटाने का समय अंतराल उसी दिन से शुरू होगा, जिस दिन वह पहली किस्त प्राप्त करेगा |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 का उद्देश्य

जैसे कि आप लोग जानते है गांव में लोग खेती करने के साथ साथ पशु भी पालते है और कभी कभी अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए किसानो को अपने पशु बेचने पड़ते है और कभी पशु बीमार हो जाते है किसानो के पास पैसा न होने की वजह से वह उनका इलाज नहीं करवा पाते है इन सभी परेशानियों को देखते हुए राज्य  सरकार ने इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये लोन लेकर किसान अपने पशुओ कि देखभाल अच्छे से क्र सकेंगे |इस Pashu Kisan Credit Card Scheme 2020 के ज़रिये राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी और कृषि और पशु पालन व्यवसाय को विकसित देशों की तरह ही आधुनिक बनाया जाएगा |


Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020 Application Form

अगर कोई व्यक्ति किसी कारण वश किसी महीने का क्रेडिट नहीं प्राप्त कर पाते है तो वह अगले महीने पिछले महीने का क्रेडिट ले सकते है | Haryana Pashu Credit Card Scheme 2020 के तहत भेड़ बकरी रखने वालो को भी एक साल का लोन 4063  रूपये(Those who keep sheep and goats will also be given one year loan of Rs 4063 ) दिया जायेगा और सूअर रखने वालो को 16337 रूपये का एक साल का ऋण ( One year loan ) दिया जायेगा | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 का लाभ उठाना चाहते है वह अपना पशु क्रेडिट कार्ड बनवा ले |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत किसान बीमा कोई चीज़ गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते है |
  • जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा वह किसान इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है |
  • इस  पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2020 के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1 .60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते  है |
  • पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
  • तीन लाख से ज़्यादा राशि hone पर पशु पालने वालो को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।
  • ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है तभी उसको अगले राशि प्रदान की जाएगी |

पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी  होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2020 में आवेदन कैसे करे?

  • हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Pashu Credit Card बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा |
  • आपको आवेदन करने के लिए अबसे पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर बैंक में जाना होगा | इसके बाद आपको  वह जाकर Application Form को लेना होगा |
  • फिर Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना होगा |आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा |
  • आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के बाद 1 महीने  के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड दे दिया जायेगा |
#farmers #animals #pashu #pashucreditcardyojna #haryana #profit #income #loan #help #agriculture

Comments

Popular posts from this blog

Guidelines for animal husbandry infrastructure development fund | पशुपालन अवसंरचना विकास निधि के लिए दिशानिर्देश

हरी भिंडी की जगह अब खाइये लाल भिंडी, इसके फायदे जानेंगे तो खुशी से नाच उठेंगे

कलेक्टरों को जारी किये गए निर्देश: अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई फसलों को क्षति का इस तरह सर्वे कर जल्द भेजें रिपोर्ट