Posts

Showing posts from July, 2020

कृषि से जुड़े 112 स्टार्टअप को 1186 लाख रुपये देगी मोदी सरकार, ये होगा फायदा

Image
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार के तहत दी गई है 112 स्टार्टअप को आर्थिक मदद, किसानों की आय बढ़ाने में होंगे मददगार.       तकनीक के जरिए खेती-किसानी को आसान बनाने की कोशिश नई दिल्ली.  मोदी सरकार (Modi Government) ने किसानों की आय (Farmers Income) बढ़ाने और युवाओं को रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए कृषि क्षेत्र के स्टार्ट-अप्‍स को प्रोत्साहित करने की नीति बनाई है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY)-रफ्तार के तहत ‘नवाचार और कृषि-उद्यमिता विकास’ कार्यक्रम को अपनाया गया है. इसके पहले चरण में 112 स्टार्टअप (Startup) को 1186 लाख रुपये की रकम दी जाएगी. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बात की जानकारी दी है. आरकेवीवाई योजना कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश बढ़ाने के लिए राज्‍यों को प्रोत्‍साहित करती है. तोमर ने बताया कि इन स्टार्ट-अप को 29 एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन केंद्रों में 2-2 महीने की ट्रेनिंग दी गई है. ये स्टार्ट-अप युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगे व प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से किसानों की आय बढ़ाने में भी मददगार साबित होंगे. उन्होंने कहा, कृषि ...

जीवामृत क्या है? जीवामृत बनाने की सबसे अच्छी विधि

Image
किसान भाइयों आज हमे  जीवामृत  से खेती करने की बहुत ही आवश्यकता है। क्योंकि हरितक्रांति के बाद से ही भारतीय खेती मे जिस प्रकार रसायनिक उर्वरको का आंख बंद कर के बड़ी भारी मात्रा मे प्रयोग हुआ है उसने हमारी भूमि की संरचना ही बदल कर रखदी है। आज बहुत ही तेजी से खेती योग्य भूमि बंजर भूमि में बदलती जा रही है। और लाखों करोड़ रुपया किसानों का रासायनिक उर्वरकों पर खर्च हो रहा है। खेतो मे लगातार रासायनिक उर्वको के प्रयोग से फसल की पैदावार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अधिक खर्च और कम उत्पादन के कारण ही किसान भाई कर्ज से दबे हुए है। साथ ही हमारे खाने से होकर ये जहर हमारे स्वास्थ्य को भी खराब कर रहा है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जैविक खेती के अंतर्गत किसानों के पास उपलब्ध संसाधनों से ही कहती करके अधिक पैदावार लेना है। जैसे रासायनिक उर्वरकों की जगह अधिक से अधिक जैविक खादों का प्रयोग करना। जिनमे कम्पोस्ट खाद, वर्मीकम्पोस्ट, जीवामृत,गोमूत्र आदि का प्रयोग करना है। इस लेख में हम जीवामृत के बारे में जानकारी दे रहे है। जिसे किसान भाई कम लागत मे अपने ही ...

बिहार के सहकारी बैंकों से लोन लेने वाले किसानों के लिए Good News, लोन हो सकता है माफ!

Image
बिहार के सहकारी बैंकों से लोन लेने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। अगर लोन खाता एनपीए हो गया है तो जल्द उनको कुछ राहत मिलने वाली है। सहकारी बैंक ऐसे खातों को बंद करने के लिए जल्द ही एकमुश्त भुगतान योजना (ओटीएस) लाने वाले हैं। सहकारी बैंकों ने ओटीएस योजना अपने बोर्ड से पारित करा लिया है, लेकिन कोरोना को लेकर इसे अभी लागू नहीं किया जा रहा है। उम्मीद है किसानों की फसल कटने पर नवम्बर या दिसम्बर में यह योजना लागू होगी। इस योजना से लगभग ढाई लाख ऐसे लोनधारकों को लाभ होगा, जो समय से पैसा नहीं भुगतान कर सके हैं। इसमें सबसे ज्यादा केसीसी लेने वाले किसानों की संख्या है। बैंक ने लोन का 70 फीसदी से लेकर पूरा सूद माफ करने करने तक की योजना बनाई है। इसका सेटलमेंट आधार अवधि पर तय किया जाएगा। ऐसे खाते जो छह साल से लॉस एसेट घोषित कर दिये गये हैं। यानी उन खातों को जिन्दा रखने से बैंक को रोज घाटा हो रहा है, उनको इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा ऐसे लोन खाताधारकों को भी लाभ मिलेगा, जो बैंक की नजर में संदेहास्पद हो गए हैं। उनकी गणना तीन से छह साल के आधार पर की जाएगी। पूरी गणना के बाद एकमुश्त राशि जमा करन...

PM किसान सम्मान निधि: अगर नहीं मिले 6000 रुपये तो करें इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल

Image
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana:-  नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा रहे हैं| इस योजना की शुरुआत पिछले साल ही हुई थी और अभी इस योजना के 18 महीने हो चुके हैं, और देश के लगभग 10 करोड़ 9 लाख किसान परिवारों के बैंक अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा भेजा जा चुका है| केंद्र सरकार ने यह भी जानकारी दी है कि इस योजना के तहत अब 4 करोड़ 40 लाख और लोगों को मदद भेजी जानी है| अब जिन किसानो को योजना का लाभ मिल रहा है वे सभी उस पैसे का उपयोग कर रहे हैं| परंतु जिन किसानो को इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद एक भी क़िस्त नहीं मिली हैं वे बहुत परेशान हैं| केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई सुचना के अनुसार कहा है की जिन किसानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है उनके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड में लिखे नाम में गड़बड़ी है या फिर आधार लिंक नहीं है| यदि आप भी योजना के लाभ के लिए आवेदन कर चुके हैं और अभी तक आपके खाते मे एक भी क़िस्त के पैसे नहीं आएं हैं, तो इसकी पड़ताल आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके कर सकते हैं...

पीएम किसान एफपीओ का तेजी से उठाया जा रहा है लाभ, जानिए कैसे मिलेंगे 15 लाख रुपए

Image
नई दिल्ली. किसानों (Farmer) की जरूरतों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने पीएम किसान एफपीओ (FPO) योजना लॉन्च (PM Kisan FPO Yojana) की है, जो देश के किसानों के लिए बहुत लाभदायक होगी। सरकार का उद्देश्य इस योजना से देश में कृषि सेक्टर को आगे बढ़ाने का है। एक जानकारी के मुताबिक पीएम किसान एफपीओ योजना (PM Kisan FPO Yojana) के तहत चार महीने में ही 910 किसान उत्‍पादक संगठन रजिस्टर्ड (Kisan FPO Yojana Registration) हो चुके हैं। इसमें 8.62 लाख किसान जुड़ गए हैं। जबकि यह लॉकडाउन का समय था। गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानों को विशेष सुविधाएं पहुंचाने के लिए ये योजना शुरू की है, ताकि खेती से उसी तरह मुनाफा कमाया जाए जैसा किसी कारोबार (PM Kisan FPO Yojana benefits) से कमाया जाता है। ताकि किसानों को मिले विशेष सुविधा एफपीओ किसानों का एक ऐसा संगठन (Government Scheme for Farmers) होता है, जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होकर कृषि उत्पादक कार्य को आगे बढ़ाता है। केंद्र सरकार की तरफ से इन्हीं संगठन/समूहों को 15-15 लाख रु की वित्तीय सहायता दी जाए...

15 अगस्त से पहले 1 लाख लोगों को मिलेगा पशु किसान क्रेडिट कार्ड, आप भी ऐसे ले सकते हैं फायदा

Image
जारी किए जाएंगे 8 लाख पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) , जानिए क्या हैं शर्तें और किन कागजातों की होगी जरूरत. चंडीगढ़.  हरियाणा की बैंकर्स कमेटी ने सरकार को आश्वासन दिया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu kisan credit card scheme) के तहत 1 लाख आवेदकों को 15 अगस्त से पहले कार्ड दे दिया जाएगा. हरियाणा सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की तरह ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू की है. प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जेपी दलाल ने बैंकों से आह्वान किया है कि वे आत्मनिर्भर भारत के तहत शुरू की गई इस योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को कार्ड उपलब्ध करवाएं. दलाल ने कहा कि योजना के तहत प्रदेश में 8 लाख पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है और इसे बैंकर्स के सहयोग के बिना प्राप्त नहीं किया जा सकता. इस योजना की जानकारी के लिए बैंकों (Bank) द्वारा शिविरों का आयोजन भी किया जाना चाहिए. पशु चिकित्सक पशु अस्पतालों में विशेष होर्डिंग लगा कर योजना की जानकारी दें. दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2022 तक किसानो...

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुए ये 5 अहम बदलाव, जिन्हें हर किसान को जानना जरूरी

Image
चंद दिनों बाद करोड़ों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 2000 के रूप में छठी किस्त आनी शुरू हो जाएगी। 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई पीएम किसान योजना एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गई थी। योजना शुरू होने के बाद से इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं। जैसे आधार कार्ड की अनिवार्यता, जोत सीमा का खत्म होना, खुद रजिस्ट्रेशन करना आदि। आइए जानें योजना शुरू होने से अब तक हुए महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में। वहीं आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि इस योजना के तहत अब तक किसानों को 5 किस्त मिल चुकी है और छठी किस्त एक अगस्त से आनी शुरू हो जाएगी। बता दें हर साल मोदी सरकार किसानों के खाते में 6000 रुपये तीन किस्तों में भेजती है।  आधार कार्ड अनिवार्य अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा उठाने की सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी आपका आधार है। बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। योजना की शुरुआत में केवल उन किसानों को इसका पात्र माना गया, जिनके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी। अब मोदी सरकार ने यह बाध्यता खत्म क...

किसानो के लिए सुनहरा मौका , हींग की खेती कर पाए 40000 प्रति किलो

Image
    डा़ विक्रम शर्मा के अथक प्रयासो के कारण भारत में पहली बार हींग की खेती शुरू हो गई है। ईसके लिए भारत के केवल एक राज्य का चयन किया गया है वो राज्य है  हिमाचल प्रदेश  । हिमाचल क् किसानों के पास हींग की खेती तरने का सुनहरा अवसर है। आगे ओर भी पहाडी जगहों पर ईस खेती को बढावा दिया जाएगा । मौजुदा समय में भारत में हींग का उत्पादन कहीं नही होता , भारत में विदेशों सें हींग का आयात किया जाता है । जबकि हींग का सबसे ज्यादा उपयोग भारत करता है ।भारत में हींग का बीज ईरान से मंगवाया गया है। जल्द ही ईसकी खेती की शुरूआत की जा रही है । किसानो को मुफ्त मिलेगा बीज  किसानो को सशक्त बनाना समय की जरूरत है और किसान सशक्त तभी बनेंगे जब उनकी ज्यादा से ज्यादा मदद होगी । ईसको देखते हुए किसानो को खेती के लिए मुफ्त बीज दिया जाएगा । वही  ईसकी खेती की शुरूआत के लिए राज्य के लाहौल – स्पीति, पांगी और किन्नौर का चुनाव किया गया है । हींग की खेती के लिए ईन जगहों की जलवायु मुफीद है । कहां संभव है हींग की खेती हींग की खेती के लिए जगह का चुनाव आसान नहीं है।सबसे अहम मानक जोकि है अनुकूल तापम...

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2020 ऑनलाइन आवेदन- दस्तावेज, लाभ, आवेदन फॉर्म

Image
Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020 | Farmer Credit Card Scheme For Animal Loan |हरियाणा किसान क्रेडिट कार्ड योजना | Apply Online Pashu Kisan Credit Card 2020 पशु क्रेडिट कार्ड योजना  का शुभारम्भ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी के द्वारा राज्य के पशुपालको के लिया किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन लोगो के पास एक गाय है उन किसानो को एक गाय पर 40783 रूपये का ऋण (Loan of Rs 40783 on one cow ) राज्य सरकार द्वारा  दिया जायेगा और भैंस रखने वाले किसानो को 60249 रूपये तक का ऋण (Loans up to Rs 60249 will be given to buffalo farmers )  दिया जायेगा | इस  पशु क्रेडिट कार्ड योजना  का लाभ हरियाणा के सभी पशुपालक उठा सकते है | PashuKisan Credit Card Yojana 2020 इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को  Pashu Credit Card  बनवाना होगा | इस कार्ड की सहायता से आप अपनी पशुपालन के लिए लोन ले सकते है | एक गाय पर दिया जाने वाला 40783 रूपये का ऋण प्रतिमाह 6 बराबर किश्तों 6797  में क्रेडिट  कार्ड के ज़रिये किसानो को दिया जायेगा | इस त...

खरीफ के लिए फसल बीमा योजना में नामांकन जोरों पर| Enrollment in crop insurance scheme for Kharif in full swing.

Image
देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में खरीफ -2020 सीजन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसानों का नामांकन पूरे जोर-शोर से चल रहा है।  भारत सरकार ने सभी किसानों के लिए नामांकन निःशुल्क कर दिया है।   उन्हें केवल प्रीमियम राशि का भुगतान करने की आवश्यकता है।  किसानों को उनकी खाद्य फसलें (अनाज और तिलहन) 2% की बीमा राशि, और वाणिज्यिक और बागवानी फसलों की बीमित राशि के 5% की दर पर खरीफ -2020 में मिल सकती हैं। शेष प्रीमियम पर केंद्र सरकार और राज्यों द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।  कुछ राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में खरीफ 2020 के सीजन की कट-ऑफ तारीख 31 जुलाई 2020 तक समाप्त हो सकती है। किसानों को प्रेरित करने के लिए, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनसे वीडियो संदेश के माध्यम से PMFBY के तहत नामांकन करने की अपील की है और सभी किसानों से प्राकृतिक आपदाओं के परिणामस्वरूप फसल की क्षति या फसल की क्षति के रूप में वित्तीय नुकसान से अपने आप को बचाने के लिए अनुरोध किया है। योजना पूर्व फसल की बुवाई के पहले से लेकर कटाई के बाद की ...

जानिए 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाने में कितना होगा खर्चा और इस्पे क्या क्या चलेगा

Image
आप जानते हैं कि गर्मी का मौसम लगभग शुरू हो चुका है और इस मौसम में सभी के घर में पंखे और ऐसी वगेरा लगातार चलते हैं जिससे बिजली का बिल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में बहुत से लोग सोलर पैनल लगवाने के बारे में सोचते हैं लेकिन उन्हें सोलर पैनल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। इसी लिए आज हम आपको बताएंगे कि घर में एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आएगा और आप एक किलोवाट के सोलर पैनल पर क्या क्या चला सकते हैं। बता दें कि आप एक किलोवाट मोनो सोलर पैनल के साथ UTL Gamma plus सोलर इन्वर्टर लगा सकते हैं, क्योकि ये Mppt टेक्नोलॉजी से बना होता है जिससे बिजली की बहुत ज्यादा बचत होती है। मोनो पैनल लगाने का फायदा ये है कि ये पैनल कम धुप और बारिश के मौसम में भी ज्यादा ऊर्जा पैदा करता है। सबसे पहले पैनल की बात करें तो आप Loom सोलर एनर्जी कंपनी का 350 वाट और 24 वाल्ट का मोनो पैनल खरीद सकते हैं। इस पैनल की खास बात ये है कि कंपनी आपको 25 साल की वारंटी देती और एक बार लगाने के बाद आपको कोई खर्चा नहीं करना पड़ता। यानि आपको सोलर पैनल लगाने के बाद बिजली के बिल से छुटकारा मिल जाएगा और 25 साल तक आपको ब...

Guidelines for animal husbandry infrastructure development fund | पशुपालन अवसंरचना विकास निधि के लिए दिशानिर्देश

Image
Guidelines for animal husbandry infrastructure development fund | पशुपालन अवसंरचना विकास निधि के लिए दिशानिर्देश The recently announced Prime Minister’s AtmaNirbhar Bharat Abhiyan package mentioned about setting up of Rs 15000 crore for the Animal Husbandry Infrastructure Development Fund (AHIDF). AHUDF has been approved for incentivizing investments by individual entrepreneurs, private companies, MSME, Farmer producer organisations (FPO) and Section 8 companies to establish Dairy processing and value addition infrastructure Meat processing and value addition infrastructure Animal feed plant Eligible Entities Farmer Producer Organisation Private Companies Individual entrepreneurs Section 8 companies Micro Small and Medium Enterprises (MSME Implementing Agency AHIDF will be implemented by the Department of Animal Husbandry and Dairying, Ministry of Fisheries, Animal Husbandry, and Dairying. Eligible Activities Dairy processing : Under the dairy processing infrastructure the EE can a...